मणिपुर (Manipur) के खोंगजोम (Khongjom) में सपम मयाई लेइकाई (Sapam Mayai Leikai) के एक सामुदायिक हॉल के अंदर एक आईईडी विस्फोट (IED explosion) हो गया। धमाके (Blast) में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, थौबल पुलिस (Thoubal Police) ने बताया कि सामुदायिक हॉल के अंदर हुए आईईडी धमाके में एक व्यक्ति की जान गई है और पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों को थौबल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज जारी है। फोरेंसिक टीम निरीक्षण के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई है। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।