हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी (Mandi) जिले में मंगलवार सुबह दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पहला हादसा औट ट्रैफिक टनल (The Aut Tunnel) के अंदर हुआ। इस हादसे में दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा सड़क हादसा पनारसा में हुआ, जहां सड़क किनारे खड़ी एक गाड़ी को एक दूसरी गाड़ी ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में गाड़ी में सोये एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे (Chandigarh-Manali National Highway) पर औट में बनी टनल में सुबह अचानक एक गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी।
इस हादसे में बाइक पर सवार दो लोगों की जान चली गई। मरने वालों में एक व्यक्ति निहरी और दूसरा बिलासपुर का निवासी था। दरअसल, सात लोग एक्सयूवी में सवार होकर हिमाचल घूमने आए हुए थे। उसी समय टनल के अंदर गाड़ी अनियंत्रित होकर अचानक बाइक से टकरा गई। हादसे के बाद गाड़ी सवार सभी लोग मौके से फरार हो गए। जैसे ही औट थाना पुलिस को इस हादसे की सूचना मिली, उन्होंने तुरंत प्रभाव से मंडी सदर थाने को इसकी जानकारी दी और भ्यूली पुल पर नाका लगवाया।