महेंद्रगढ़ (Mahendragarh) के कनीना में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दूसरी गाड़ी को बचाने की कोशिश में यह हादसा हुआ। दूसरी गाड़ी को बचाने के चक्कर में आर्टिका कार पोल से टकराई और गाड़ी में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मूलचंद पावर ने इस पर बताया कि आर्टिका गाड़ी में सवार होकर उपमंडल के गांव तलवाना के रहने वाले छह व्यक्ति कनीना की तरफ आ रहे थे। इस दौरान खरखड़ा गांव के बस स्टैंड से पहले सामने से आ रही गाड़ी को बचाने के चक्कर में आर्टिका के चालक ने गाड़ी को मोड़ा और पोल से टकरा गई जिसमें 6 लोग घायल हो गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को उप सामान्य अस्पताल कनीना में इलाज के लिए भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने तीन व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया। घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है जबकि एक व्यक्ति का प्राथमिक उपचार उप सामान्य अस्पताल में ही जारी है।