Lawrence Bishnoi Pappu Yadav: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने दी है। यह वही गैंग है जिसने मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की थी। धमकी देने वाला गुर्गा झारखंड की जेल में बंद है। उसने पप्पू यादव को वीडियो कॉल करके धमकी दी। पप्पू यादव ने इसकी शिकायत पुलिस से की है।
पप्पू यादव ने पूर्णिया पुलिस से की धमकी की शिकायत
पप्पू यादव को मिल रही धमकियों के पीछे एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का मामला बताया जा रहा है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही पप्पू यादव को धमकियां मिल रही हैं। पप्पू यादव ने इस मामले में पूर्णिया रेंज के डीआईजी, एसपी और डीजीपी से शिकायत की है।
सोशल मीडिया पर वायरल है धमकी वाला क्लिप
मयंक ने आगे कहा, 'मैं पप्पू यादव को स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि तुम औकात में रहकर चुपचाप राजनीति करो, ज्यादा इधर उधर तीन-पांच करके टीआरपी कमाने के चक्कर में मत पड़ो। वरना रेस्ट इन पीस कर देंगे।' यह धमकी एक ऑडियो क्लिप के माध्यम से भी वायरल हो रही है। इस क्लिप में साफ तौर पर पप्पू यादव को धमकी दी जा रही है।