लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की तबीयत एक बार फिर से बिगड़ने लगी है। लता दीदी का पिछले काफी वक्त से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्हें कोविड पॉजिटिव (Covid19) पाया गया था और उनके लंग्स में निमोनिया भी डिटेक्ट किया गया था। हालांकि लता दीदी की हालत में पिछले दिनों तक सुधार था पर अब एक बार फिर उनकी तबीयत बिड़गने लगी है। लता मंगेशकर का इलाज कर रहे डॉक्टर प्रतीत समदानी ने उनकी तबीयत बिगड़ने के बारे में जानकारी दी है।
वेंटिलेटर पर हैं लता मंगेशकर
समाचार एजेंसी ANI के ट्विटर हैंडल द्वारा किए गए एक ट्वीट के अनुसार, 'दिग्गज गायिका लता मंगेशकर की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है, उनकी हालत नाजुक है। वह वेंटिलेटर पर है। वह अभी भी आईसीयू में है और डॉक्टरों की निगरानी में रहेगी।' इस खबर के बाद से लता मंगेशकर के करोड़ों फैंस उनकी बेहतरी की दुआ कर रहे हैं।
लता मंगेशकर की बिगड़ती तबीयत पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit patra) ने लिखा, 'भारत की स्वर कोकिला लता दीदी के लिए प्रार्थनाएं। बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती अपनी भक्त लता मंगेशकर पर कृपा करें।'