हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू (Kullu) जिले की मणिकर्ण घाटी (Manikaran Valley) में बादल फट गया है। बादल फटने के कारण मणिकर्ण घाटी के चोज गांव को भारी नुकसान पहुंचने की खबर सामने आई है। बादल फटने की वजह से चोज गांव में 3 मकान और 2 कैंपिंग साइट पानी में बह गए हैं। इसके अलावा यहां चार लोग लापता बताए जा रहे हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जो लोग लापता है उनके पहचान हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर निवासी रोहित, धर्मशाला निवासी राहुल, बंजार निवासी अर्जुन और पुष्कर राजस्थान के निवासी कपिल के रूप में की गई है। इसके अलावा बादल फटने के कारण कुल्लू के मलाणा पावर प्रोजेक्ट 2 (Malana Power Project 2) के डैम साइट पर प्रोजेक्ट बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचा है। बिल्डिंग से 25 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू टीम द्वारा सुरक्षित बाहर निकाला गया है।