देश का सबसे बड़ा Paytm आईपीओ (Paytm IPO) ओपन हो गया है। निवेशक इस IPO में सोमवार से 10 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। अगर आप इस आईपीओ में निवेश के लिए सोच रहे हैं। लेकिन आपके पास डीमैट अकाउंट (Demat Account) नहीं है तो भी पेटीएम के IPO में निवेश कर सकते हैं।
अगर आप Paytm के IPO में पैसे लगाना चाहते हैं तो Paytm के जरिये ही इस आईपीओ में अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करना बेहद आसान है। आप चंद सेकंड में अपने मोबाइल के Paytm अकाउंट से इस आपीओ को अप्लाई कर सकते हैं।
सबसे पहले पेटीएम आईपीओ को अप्लाई करने के लिए अपने मोबाइल में Paytm को ओपन करें। उसके बाद उसके Featured कैटेगरी में Invest in IPO को क्लिक करें। जिसके बाद Paytm का आईपीओ सामने दिखेगा। उसपर क्लिक करते ही आईपीओ में निवेश के लिए पेज ओपन हो जाएगा, जहां प्राइस बैंड (2080-2150) और लॉट साइज की जानकारी मिल जाएगी। रिटेल निवेशक को Investor Type में रिटेल का चयन करना है। पेटीएम ऐप के मुताबिक लोअर प्राइस बैंड के हिसाब निवेशक को कम से कम 12,480 रुपये निवेश करने होंगे।
कंपनी ने इस IPO के लिए प्राइस बैंड 2,080 से 2,150 रुपये प्रति शेयर रखा है, और 6 शेयरों का एक लॉट साइज (Paytm IPO Lot Size) है। प्राइस बैंक (Paytm IPO Price Band) और लॉट साइज के मुताबिक रिटेल निवेशक को कम से कम 6 शेयरों के लिए आवेदन करने होंगे। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से निवेशकों न्यूनतम 12,900 रुपये लगाने होंगे। रिटेल निवेशक इस आईपीओ में अधिकतम 15 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें 193,500 रुपये का भुगतान करना होगा।
नियम के मुताबिक एक से कम एक लॉट के लिए रिटेल निवेश को अप्लाई करना होता है। अगर आप Paytm IPO में एक लॉट अप्लाई करते हैं तो इसके लिए 12,900 रुपये लगाने होंगे। पेटीएम ने अपने आईपीओ के आकार को बढ़ाकर 18,300 करोड़ रुपये करने का फैसला किया है। पहले यह 16,600 करोड़ रुपये था।
बता दें, Paytm IPO देश में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। इससे पहले Coal India ने 15,000 करोड़ रुपये आईपीओ लॉन्च किया था। Paytm IPO के OFS में कंपनी के फाउंडर विजय शेखर शर्मा अपनी 402।65 करोड़ रुपये तक की हिस्सेदारी बेचेंगे।