Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम में हेलिपैड सेवा को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। बाबा के भक्तों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। बता दें की केदारनाथ धाम के लिए चंद मिनटों में ही सात हजार से अधिक टिकट बुक हो गए और फिर विंडो बंद हो गई। ये बाबा केदार के प्रति लोगों की दीवानगी है या कोई बड़ा खेल कहीं किसी एजेंट के द्वारा तो ये नहीं किया गया। क्यूंकि इस कई बार ऐसी घटना सामने आ चुकी है जिसमें टिकटों को पहले ही एजेंटों के द्वारा खरीद लिया जाता है और बाद में इसे महंगे कीमतों में श्रद्धालुओं से बेचा जाता है। ये जांच का विषय है।
2022 में भी हुआ था ऐसा खेल
यही कारण है कि चंद मिनटों की यह प्रक्रिया 2022 जैसे किसी कंफर्म रेलवे टिकट स्कैम की याद भी दिला रही है। उस वक्त सोशल मीडिया पर मौजूद कई विदेशी सॉफ्टवेयर से दलालों ने कंफर्म टिकट का कालाधंधा चलाया था। कई दलाल गिरफ्तार हुए और हजारों आईडी बंद कराई गई। हालांकि, उत्तराखंड सरकार ने बुकिंग के लिए इस्तेमाल हुए आईपी एड्रेस का ब्योरा तलब किया है। जिसके बाद जांच हो और शायद मामला साफ हो पाए।
केवल 40 मिनट बाद ही मई माह के स्लॉट फुल
पिछले साल से श्री केदारनाथ धाम हेली सेवा के लिए टिकट बुकिंग की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी को दी गई थी। इसके अलावा और कोई विंडो या प्लेटफार्म नहीं है। इस बार भी मंगलवार को सुबह 12 बजे आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट पर टिकट विंडो खोली। लोगों ने टिकट बुकिंग शुरू की। केवल 40 मिनट बाद ही मई माह के स्लॉट फुल हो गए। इस पर कई लोग सवाल भी उठा रहे हैं। ऐसा नहीं है कि टिकट बुकिंग करने के लिए केवल नाम और फोन नंबर दर्ज किया जाता है। इसके लिए एक विस्तृत फॉर्म भरा जाता है। इसकी तस्दीक एक ओटीपी के माध्यम से की जाती है।