कर्नटाक में कन्नूर-बेंगलुरु एक्सप्रेस पर आज सुबह तकड़े करीब 3.50 बजे अचानक एक बोल्डर गिर गया। जिस कारण ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन के ये डिब्बे बेंगलुरू मंडल के टोप्पुरु-सिवदी के बीच पटरी से उतरे हैं। ट्रेन में सवार सभी 2348 यात्री सुरक्षित हैं, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
माना जा रहा है कि ट्रेन के चलने के दौरान इंजन के पास एसी बोगी की सीढ़ियों पर बड़ा पत्थर (बोल्डर) गिरने से यह हादसा हुआ है। हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। सीढ़ियों के अलावा एसी बोगी का शीशा भी टूट गया। सीटें वगैरह हिल गईं हैं। फिलहाल, अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि बीते गुरुवार को उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मालगाड़ी के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। यह हादसा पटरी के टूटने की वजह से हुआ था। खाली मालगाड़ी लखनऊ से वाराणसी की तरफ जा रही थी। बदलापुर के कृष्ण नगर रेलवे स्टेशन के पूर्वी किनारे पर पटरी टूटी हुई होने के कारण डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा इतना जोरदार था कि आवाज सुनते ही आस-पास के लोग वहां जमा हो गए।