कोरोना के कारण पिछले दो साल से बंद पड़ी कावड़ यात्रा इस साल गुरु पूर्णिमा के दिन 14 जुलाई से आरंभ होने वाली है। इस होने वाली कावड़ यात्रा के लिए के लिए करीब चार करोड़ कांवड़ियों के हरिद्वार आने का अनुमान लगाया जा रहा है। कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने कमर कस ली है। इस साल कांवड़ियों के लिए उत्तराखंड पुलिस द्वारा देवभूमि एप पर रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल खोला जाएगा। इसके साथ ही कावड़ यात्रा पर आने वाले सभी कांवड़ियों को अपने साथ कोई ना कोई पहचान पत्र जरूर रखना होगा।
उत्तराखंड पुलिस ने हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों से पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने अपील की है। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि इस बार कांवड़ यात्रा के लिए करीब दस हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि सुरक्षा के लिए उत्तराखंड, यूपी, हरियाणा और पंजाब को मिलाकर 45 जोन और 175 सेक्टर बनाए जाएंगे।
इसके साथ ही उन्होंने कांवड़ियों से 7 फीट से नीची कांवड़ लाने और शांतिपूर्ण तरीके से कांवड़ यात्रा करने की अपील भी की है।