उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कन्नौज (kannauj) जिले से एक हैरान कर देने वाला सामने आया है, जहां सौरिख में खेत जुतवाने गए किसान का शव गांव के बाहर झाड़ियों के बीच टुकड़ों में पुआल से ढका हुआ मिला। ऐसे में परिजनों ने गांव के ही दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
दरअसल, सोमवार की सुबह सात बजे सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम गोरखपुर निवासी किसान विश्वप्रताप सिंह उर्फ समर पाल (40) गांव के ही एक युवक का ट्रैक्टर व रोटावेटर लेकर खेत जुतवाने के लिए गए थे। इसके बाद वह शाम तक घर नहीं लौटे। ऐसे में परिजनों ने ट्रैक्टर मालिक से पूछताछ की तो युवक ने जानकारी होने से इनकार कर दिया। जब मंगलवार दोपहर खोजबीन करते हुए परिजन खेत पर पहुंचे तो वह हैरान हो गए। वहां पर खून पड़ा हुआ था। पास में ही मोबाइल व गुटखे के पाउच भी मिले है। खून के निशानों के सहारे परिजन पास स्थिति झाड़ियों तक पहुंच गए।
वहां घास फूस व पुआल से ढंका हुआ विश्वप्रताप का शव टुकड़ों में पड़ा हुआ था। शव मिलने की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों ने किसान की हत्या का आरोप ट्रैक्टर मालिक पर लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सीओ शिव कुमार थापा, प्रभारी निरीक्षक मदन गोपाल गुप्ता पुलिस टीम के साथ पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक के पिता राजपाल सिंह ने गांव के दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कर दी है।
बुखार ने ली महिला की जान
वहीं, दूसरी ओर भूढ़पुर्वा ग्राम के निवासी सुनील कुमार की पत्नी रीता देवी (33) ने बुखार के चलते अचानक दम तोड़ दिया। परिजनों का कहना था कि रीता देवी को पिछले दो-तीन दिनों से बुखार की शिकायत थी। इसका इलाज भी चल रहा था, लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। ऐसे में मंगलवार को परिजन महिला को कानपुर ले जा रहे थे, तभी रास्ते में बिल्हौर के पास उसकी मौत हो गई। रीता के परिवार में तीन बेटियां व दो बेटे हैं और पति खेतीबाड़ी करता हैं।