जींद (Jind) के गांव मोरखी के पास रविवार रात साढ़े नौ बजे दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो युवकों की जान चली गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने मृतकों के शवों को सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवाया। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को दोनों शव सौंप दिये।
दरअसल, गांव मोरखी निवासी दिलकुश (30) अपने मौसेरे भाई के साथ बाइक पर सवार होकर गांव की ओर आ रहा था। वहां, सामने से गांव का ही निवासी कुलदीप (25) गांव से बाहर जा रहा था। गांगोली रोड पर दोनों की बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तीनों युवकों को इलाज के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान कुलदीप और दिलकुश ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी हरिओम ने स्थिति का जायजा लिया। पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी हरिओम ने इस पर बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर के कारण दो युवकों की मौत हुई है। सोमवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को शव सौंप दिये हैं।