जापान के कागोशिमा प्रान्त में स्थित सकुराजिमा ज्वालामुखी रविवार रात को विस्फोट हो गया। इसमें से लगातार राख और पत्थर निकल रहे हैं। यह घटना करीब आठ बजकर पांच मिनट पर हुई है। आसपास के लोगों के लिए घर खाली करने के लिए बोला है। पांचवें स्तर का अलर्ट जारी किया है।
घर छोड़ने का आदेश जारी किया
ज्वालामुखी से किसी बड़े पैमाने पर विस्फोट की संभावना नहीं है। इसको देखते हुए एजेंसी ने अपने अलर्ट स्तर को पांच के उच्चतम स्तर तक बढ़ा दिया है। एनएचके वर्ल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, कागोशिमा शहर के अरिमुरा और फुरुसातो शहरों के निवासियों को घर छोड़ने का आदेश जारी किया है।
गिर सकती है बड़ी-बड़ी चट्टानें
मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक कागोशिमा शहर के कुछ हिस्सों में बड़ी ज्वालामुखी चट्टानें गिर सकती हैं। उनका यह भी कहना है कि लोगों को सतर्क रहना चाहिए।
ज्वालामुखी गतिविधियां हो रही तेज
एजेंसी का कहना है कि सकुराजिमा की ज्वालामुखी गतिविधियां तेज होती जा रही हैं। रिहायशी इलाकों के लोगों को आस-पास गिरने वाली बड़ी ज्वालामुखीय चट्टानों के लिए हाई अलर्ट पर रहना चाहिए। उनका यह भी कहना है कि लोगों को लगभग 2 किलोमीटर के दायरे में के लोगों को सतर्क रहना चाहिए।