आज 14वें भारत-जापान शिखर सम्मेलन (India-Japan Summit) में शामिल होने के लिए जापान (Japan) के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा (Fumio Kishida) देश को बड़े निवेश की सौगात दे सकते हैं। खबर के मुताबिक दो दिवसीय यात्रा के दौरान जापानी पीएम भारत में करीब 42 बिलियन डॉलर का निवेश करने का ऐलान कर सकते हैं। बता दें कि किशिदा पहली बार भारत पहुंचे रहे हैं। यहां आकर वे अपने भारतीय समकक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात करेंगे। इस बैठक में रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine) और चीन (China) समेत कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। वह भारत पहुंच चुके हैं।
खास बात ये है कि ये शिखर सम्मेलन साढ़े तीन सालों में पहली बार दोनों प्रमुखों के बीच होने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में जापान की न्यूज एजेंसी Nikkei के हवाले से लिखा कि किशिदा भारत को 42 अरब डॉलर के पंच वर्षीय योजना का उपहार दे सकते हैं। इससे पहले किशिदा ने जापान के विदेश मंत्री (Foreign Minister) के तौर पर पीएम मोदी से मुलाकात की थी।
कहा तो यह भी जा रहा है कि जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा भारत में पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान 2.5 अरब डॉलर के कर्ज पर भी मुहर लगा सकते हैं। इससे पहले पीएम मोदी और जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे (Former Japanese PM Shinzo Abe) के बीच भारत में 29.35 अरब डॉलर के निवेश पर सहमति बनी थी। अब किशिदा इसी राशि को बढ़ाकर 41.94 अरब डॉलर कर सकते हैं।
4 अक्टूबर 2021 को जापान के पीएम पद की शपथ लेने वाले किशिदा आज भारत पहुंच चुके हैं। शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों नेता कूटनीतिक संबंधों और अलग-अलग क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा पर भी चर्चा कर सकते हैं।
कोविड-19 महामारी (Covid 19 Pandemic ) के चलते साल 2020 और 2021 में यह शिखर सम्मेलन आयोजित नहीं हो पाया था। खबरे तो यह भी है कि जापान इस साल क्वाड नेताओं की बैठक (Quad Leaders Meeting) आयोजित कर सकता है, जिसमें पीएम मोदी भी शामिल हो सकते हैं। बता दें कि फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (Foreign Direct Investment) के मामले में भारत का 5वां सबसे बड़ा जरिया जापान है।