जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकवादी अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आए दिन आतंकवादी सुरक्षाबलों और आम नागरिकों को निशाना बनाने की फिराक में लगे रहते हैं। वर्तमान समय में टारगेट किलिंग (target killings) की हत्याएं जम्मू कश्मीर में बढ़ गई हैं। वही भारतीय सुरक्षाबल भी इन हत्याओं में शामिल आतंकियों को ढेर कर रहे हैं। साथ ही घाटी में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। अब ताजा मामला जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से सामने आया है। यहां पर आज सुबह-सुबह मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा, कुपवाड़ा (Kupwara) जिले के चकतारस कंडी इलाके में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों (security forces) के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादी (Two terrorists killed by security forces) मारे गए हैं। एक पाकिस्तानी आतंकवादी तुफैल सहित प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर के दो आतंकवादी मारे गए हैं इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुपवाड़ा जिले के चकतारस कंडी इलाके में भारतीय सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी का खुफिया इनपुट मिला था। जिसके आधार पर सुरक्षाबलों और जम्मू कश्मीर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जिस समय आतंकियों ने खुद को सुरक्षाबलों से घिरा देखा तो उन पर फायरिंग कर दी। इसके बाद भी भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण के लिए कहा, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्यवाही करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया है। जानकारी के अनुसार घटनास्थल से सुरक्षाबलों को हथियार भी मिले हैं। फिलहाल इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। बता दें कि इससे पहले बीते सोमवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आतंकी समूह का एक और आतंकवादी ढेर हो गया था। आतंकी के पास से सुरक्षाबलों ने हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था।