जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag) जिले में शुक्रवार तड़के सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। जिसमें एक आतंकी मारा गया है। सेना ने आतंकवादियों को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है। इससे पहले बीते दो दिन पहले ही अनंतनाग और श्रीनगर में आतंकी हमला हुआ था। जिसमें एक स्थानीय नागरिक की मौत और पुलिस कर्मचारी शहीद हो गए थे।
मीडिया कि रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि यह मुठभेड़ अरवानी इलाके में शुरू हुई है। मौके पर पुलिस और सुरक्षा बल तैनात है। जबकि दूसरी तरफ हाल ही में जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। आतंकी लगातार आम लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं।
वहीं पुलिस कर्मियों पर भी हमला कर रहे हैं। कश्मीर घाटी में बुधवार को हुए दो आतंकी हमलों में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य हमले में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। बीते रविवार को श्रीनगर के हरवान इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक पाकिस्तानी आतंकी ढेर हो गया था। जो हाल ही में बांदीपोरा में मारे गए दो पुलिसकर्मियों की हत्या सहित कई आतंकी घटनाओं में शामिल था। सुरक्षा बलों ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना के बाद हरवन में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था।
वहीं गृह मंत्रालय ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति पर एक उच्च स्तरीय बैठक की थी। हाल ही में कश्मीर हुई हुईं हत्याओं के मद्देनजर थी। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने नॉर्थ ब्लॉक कार्यालय में पुलिस और खुफिया एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर की ताजा हालातों को लेकर बैठक की थी।