RCB vs GT Pitch Report: आज आईपीएल 2025 का 14वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमें शाम साढ़े 7 बजे से एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा। तो चलिए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि बेंगलुरु की इस पिच पर गेंदबाज या फिर बल्लेबाज किसे मिलेगी सबसे ज्यादा मदद।
कैसी होगी एम.चिन्नास्वामी स्टेडिय की पिच (M.Chinnaswamy Stadium Pitch Report)
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहती हैं। इस मैदान पर बल्लेबाज जमकर रन बनाते हुए नजर आते हैं। आईपीएल के मौजूदा सीजन में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलने की संभावना है। शुरुआत में इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। लेकिन बाद में बॉलर्स को यहां पर विकेट लेने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है। इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग का फैसला करती है, क्योंकि लक्ष्य का पीछा करना यहां आसान होता है।
दोनों टीमों का फुल स्क्वाड
गुजरात टाइटंस टीम: साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कैगिसो रबाडा, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान, जयंत यादव, निशांत सिंधु, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएत्ज़ी। मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़, करीम जानत
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, अभिनंदन सिंह, रोमारियो शेफर्ड, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा