IPL 2025 KKR vs SRH Pitch Report: आईपीएल 2025 का 15वां मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमें शाम साढ़े 7 बजे से ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेलने उतरेंगी। तो चलिए इस बड़े मैच से पहले जान लेते हैं कि कोलकाता की इस पिच पर गेंदबाज या फिर बल्लेबाज किसे मिलेगी सबसे ज्यादा मदद।
कैसी होगी ईडन गार्डन्स की पिच? (Eden Gardens Pitch Report)
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच पर अच्छा बाउंस मिलता है और गेंद बल्ले पर अच्छे से लगती है, जिसकी वजह से इस मैदान पर बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं। यहां स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलती है। पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए अच्छी है। औसत स्कोर यहां 180 रन है। इस मैदान पर पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 38 मैच जीते, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 56 मैच जीते। यानी टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी चुनना पसंद करती है।
दोनों टीमों का फुल स्क्वाड
सनराइजर्स हैदराबाद टीम: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (सी), वियान मुल्डर, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी, एडम ज़म्पा, सचिन बेबी, ईशान मलिंगा, सिमरजीत सिंह, जयदेव उनादकट, कामिंडु मेंडिस, राहुल चाहर, अथर्व तायडे
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती, एनरिक नॉर्टजे, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया, मोइन अली, रोवमैन पॉवेल, मयंक मारकंडे, रहमानुल्लाह गुरबाज़, चेतन सकारिया।