हरियाणा (Haryana) के बहादुरगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। INLD के प्रदेश अध्यक्ष एवं बहादुरगढ़ से पूर्व विधायक नफे सिंह राठी (Nafe Singh Rathee) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, अज्ञात हमलावरों ने उनकी कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है। इस हमले में नफे सिंह राठी (Nafe Singh Rathee) समेत 4 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। इस हमले में उनके तीन सुरक्षा कर्मियों को भी कई गोलियां लगी है। बराही फाटक के पास बदमाशों ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है। इस हमले में नफे सिंह राठी (Nafe Singh Rathee) के गले में दो गोलियां लगी है। इसके अलावा उनकी कमर में भी गोलियां लगने की खबर सामने आ रही है। वहीं इस हमले में एक सुरक्षाकर्मी की भी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, बदमाश I-10 गाड़ी में सवार होकर आए थे। उन्होंने नफे सिंह (Nafe Singh Rathee) की गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। हमले में अन्य घायल को भी गम्भीर हालत में ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं मामले सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुटी हुई है।