भारत और जिम्बाब्वे के बीच मेलबर्न में खेला जाने वाला 42वां मैच टी20 विश्वकप का आखिरी लीग स्टेज का मैच था। इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 4 विकेट खोकर 186 रन के स्कोर की चुनौती दी. सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारियां खेली और आखिरी 5 ओवर्स में भारतीय टीम ने 79 रन जोड़े.
रनों का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे ने 17.2 ओवर्स में 115 रन पर सिमट गई और भारतीय टीम ने 71 रनों से भारी जीत दर्ज की. इसके साथ ही भारतीय टीम अपने ग्रुप में टेबल टॉपर बन गया और अब उसका मैच दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के साथ 10 नवंबर को होना है. भारतीय टीम अब एडिलेड जाएगी जहां पर इंग्लैंड के साथ उसका मुकाबला होगा. वहीं न्यूजीलैंड की टीम का सामना बुधवार को सिडनी के मैदान पर पाकिस्तान से होगा.