पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय संघ के सदस्यों द्वारा आज 'भारत बंद' का आह्वान किया गया है। इसके तहत आज देशव्यापी हड़ताल होगी। बामसेफ के अध्यक्ष वामन मेश्राम ने इस पर कहा कि, "हमारे भारत बंद आंदोलन को राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा (RPM), भारत मुक्ति मोर्चा (BMM), बहुजन मुक्ति मोर्चा (BMP) और कई अन्य संगठनों ने समर्थन दिया है।"
बता दें कि अखिल भारतीय पिछड़ा और अल्पसंख्यक समुदाय कर्मचारी महासंघ या बामसेफ द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और अल्पसंख्यक समूहों के लिए जाति आधारित जनगणना (Census) नहीं कराने पर राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया था। इसकी जानकारी बहुजन मुक्ति पार्टी (बीएमपी) के सहारनपुर जिला अध्यक्ष ने मीडिया को दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बंद को बहुजन क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक वामन मेश्राम (Vaman Meshram), राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा, भारत मुक्ति मोर्चा, बहुजन क्रांति मोर्चा और उससे जुड़े संगठनों का समर्थन मिला हुआ है। इसके अलावा अभी तक किसी भी बड़े राजनीतिक दल ने इसे अपने समर्थन देने की घोषणा नहीं की है।
भारत बंद की ये प्रमुख मांगें
हड़ताल के पीछे प्रमुख मुद्दा देश भर में जाति आधारित जनगणना है। इसको लेकर पहले भी कई राज्यों से मांग तेज की जा चुकी है, लेकिन अभी तक केंद्र सरकार (Central Govt) ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है। इनमें से कुछ अन्य मांगों में चुनाव में ईवीएम (EVM) का इस्तेमाल न करना शामिल है। साथ ही निजी क्षेत्र में एससी, एसटी और ओबीसी को आरक्षण, किसानों को एमएसपी गारंटी (MSP Guarantee), सीएए और एनआरसी (CAA-NRC) को लागू न करने और पुरानी पेंशन योजना (old pension plan) को फिर से शुरू करने की मांग है। बता दें कि ओडिशा और मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) में पृथक निर्वाचन क्षेत्र भी अहम मुद्दा होगा।
भारत बंद का क्या होगा प्रभाव
बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में हड़ताल का प्रभाव कम दिखने की संभावना है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) जैसे राज्यों में कुछ व्यवधान देखने को मिल सकते हैं। दुकानें और सार्वजनिक परिवहन बंद रहने की संभावना है, जिससे आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सरकारी और निजी कार्यालयों और स्कूलों के सामान्य रूप से काम खुलने की उम्मीद है। बसों, ऑटो, ओला और उबर कैब के कामकाज में अब तक किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है।