भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरिज में भारत ने अपना कब्जा कर लिया है। भारत ने श्रीलंका के साथ खेल गए दूसरे टी-20 में 7 विकेट से जीत दर्ज की है। दूसरा मैच हिमाचल के धर्मशाला मैदान में खेला गया था। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने भारत के लिए 183 रनों का लक्ष्य दिया। दूसरी पारी में भारत की तरफ से बल्लेबाजी में श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा की तूफानी पारी ने लंका टीम के सभी गेंदबाजों के छक्के छूडा दिए। टीम इंडिया ने दूसरा मैच भी 7 विकेट से जीत लिया।
मैच में बात करें भारतीय गेंदबाजों की तो सभी का प्रदर्शन औसत ही रहा। इसके साथ बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और ईशान किशन भी जल्दी ही निपट गए। फिर उसके बाद भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने पारी को संभाला और अय्यर ने जडेजा के साथ मिलकर भारत की जीत की कहानी लिखी।
गेंदबाजी की बात करें तो बुमराह ही अकेले गेंदबाज रहे जिनका औसत 6 का रहा उन्होंने एक विकेट भी लिया था। भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवींद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट ही मिला। लेकिन हर्षल पटेल इस बार थोड़े महंगे जरूर साबित हुए हैं। हर्षल की इकॉनमी 13 की रही है।
श्रीलंका की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए पाथुम निसांका ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 75 रन बनाए थे। वहीं मध्यक्रम में दानुस शनाका ने भी 47 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों की मदद से श्रीलंका ने 20 ओवर में भारत को 183 रनों का लक्ष्य दिया था।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मैच में कुछ कमाल नहीं कर पाए। लेकिन भारत को तीसरे मैच के लिए कप्तान और कोच को कुछ काम करने की जरूरत है क्योंकि इस मैच में बहुत सी कमियां साफ नजर आईं हैं। वहीं, आने वाले मैचों में संजू सैमसन को बतौर ओपनर के तौर पर मौका मिलता है या नहीं ये देखना बहुत ही दिलचस्प होगा, और ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी होगी या नहीं? इस पर भी सभी क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें बनी रहेंगी।
रवींद्र जडेजा ने एक बार फिर दिखा दिया कि उनके बल्ले से आज भी चौकों-छक्कों की बरसात हो सकती है। रवींद्र जडेजा ने तुफानी बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंद में 45 रन ठोक डाले। उन्होंने कई गगनचुंबी छक्कों से फैंस का दिल जील लिया। जडेजा के साथ एक बार फिर श्रेयस अय्यर ने अपने बल्ले से कमाल करके दिखाया है।