भारत और श्रीलंका के बीच तीन दिवसीय टी 20 सीरीज में भारत ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए लंका को तीनों मैचों में मात दी है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम कमाल के प्रदर्शन कर रही है। लेकिन इस बार भारत के लिए सबसे अच्छी बात यह रही है, कि भारत ने नए युवाओं को मौका दिया। और युवाओं ने भी बहतरीन प्रदर्शन कर रही है।
भारत श्रीलंका के बीच हुई तीन मैचों की टी20 सीरीज में के तीसरे मैच में भी भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपना लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ दिया है। श्रेयस अय्यर ने अपनी लय को कायम रखते हुए यह लगातार तीसरी फिफ्टी जड़ी है।
श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के जड़कर 200 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 57 रन ठोके थे। फिर अपनी परफॉर्मेंस कायम रखते हुए दूसरे मैच में उन्होंने 44 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के ठोक नाबाद 74 रन बनाए थे।
श्रेयस अय्यर ने दो मैचों में धमाकेदार पारी खेलने के बाद भी अपने बल्ले से तीसरे मैच में भी जमकर कमाल किया है। उन्होंने तीसरे मैच में भी चौके छक्के ठोककर श्रीलंकाई गेंदबाजों छक्के छुड़ा दिए। भारत के विकेट गिरने के बाद में एक छोर से तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस क्रीज पर डटे रहे और भारत को जीत की ओर ले जाते रहे। श्रेयस अय्यर मैच के अंत तक डटे रहे और 45 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 73 रन बनाकर टीम को 6 विकेट से जीत दिलाकर भारत को सीरीज नाम की है।
इससे पहले भी वेस्ट इंडीज के खिलाफ 11 फरवरी को वनडे में 80 रन की पारी खेलकर श्रेयस अय्यर ने सुर्खियां बटोरीं थी। कोलकाता में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी 20 में उन्होंने 25 रन बनाए। हालांकि बाद में उन्हें भारत ने ड्रॉप कर दिया था। इसके बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपनी दमदार पारियां खेलकर साबित कर दिया कि क्रिकेट की प्रतिभा उनमें कूट कूटकर भरी है। भारत के लिए आने वाले दिनों में एक बार फिर अय्यर क्रिकेट प्रेमियों का दिल जितने वाले है। गौरतलब हो कि श्रेयस अय्यर पर विराट कोहली के स्थान तीसरे नंबर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके इस तरह लगातार अच्छे परफॉर्मेंस को देखते हुए ऐसा कहा जा रहा है कि वह नंबर 3 के लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो रहे हैं।