जब स्टीव स्मिथ (Steve Smith) आउट हुए, तो वह मानने के लिए तैयार ही नहीं थे कि उनके बल्ले से गेंद टच हुई है। खैर टीम इंडिया (Team India) ने रिव्यू लिया और उसमें स्मिथ आउट साबित हुए। स्मिथ उसके बाद भी क्रीज छोड़ने कर जाने को तैयार नहीं थे और इस सब ड्रामे के बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। स्मिथ जब क्रीज से जा रहे थे, तो रोहित ने उनकी तरफ इशारा किया और जोर से हंसने लगे। स्मिथ का कैच उमेश यादव (Umesh Yadav) की गेंद पर विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने लपका था।
टीम इंडिया ने अंपायर के नॉटआउट फैसले पर रिव्यू लिया और इस रिव्यू के दौरान कप्तान रोहित शर्मा काफी कॉन्फिडेंट दिखाई दिए। रिप्ले में यह साफ था कि गेंद स्मिथ के बल्ले से लगकर ही गई है। स्मिथ 24 गेंद पर 35 रन बनाकर क्रीज से बाहर हुए।
स्मिथ का विकेट भारत के लिए काफी अहम था। हालांकि इसके बावजूद टीम इंडिया हार गई। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 209 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था, ऑस्ट्रेलिया ने 19.2 ओवर में छह विकेट पर 211 रन बनाकर मैच में जीत हासिल की।