उत्तर प्रदेश में जौनपुर (jaunpur) शहर के बड़े सराफा कारोबारी कीर्ति कुंज फर्म के एमडी के घर और ऑफिस (एक ही में है) के साथ ही गहना कोठी ज्वेलर्स के यहां आयकर विभाग (Income Tax) ने छापा मारा है। आयकर विभाग की इस कार्रवाई से सोमवार सुबह को शहर भर में हड़कंप मचा गया है।
दरअसल, शहर कोतवाली क्षेत्र के चहारसू चौराहा स्थित नन्हे लाल सेठ की ज्वेलरी शोरूम है। इसके अलावा वह कीर्ति कुंज के विभिन्न फर्मों के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। इसी शोरूम से सटा उनका मकान भी वहीं है। जहां सोमवार सुबह आयकर विभाग की टीम कई वाहनों से स्थानीय पुलिस के साथ छापा मारने के लिए पहुंच गई। इस दौरान उन्होंने गहना कोठी ज्वेलर्स के यहां भी छापा मारा। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस को बाहर तैनात कर दिया। माना जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम अभी भी दोनों शोरूम के अंदर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
लखनऊ से आई आयकर विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस को बाहर रोककर करीब एक घंटे तक आवास और प्रतिष्ठान की कड़ी तलाशी ली। शहर के व्यस्ततम इलाके में स्थित प्रतिष्ठान के बाहर तमाशबीनों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिसकर्मियों को मशक्कत करनी पड़ी। फिलहाल टीम में शामिल आयकार अधिकारी कोई ब्यौरा नहीं दे रहे हैं। बता दें कि इससे पहले भी कीर्ति कुंज ज्वेलर्स के यहां छापा पड़ चुका है।