हरियाणा : प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार शरारती तत्वों के कारनामे बढ़ते जा रहे है। ऐसा ही एक मामला बृहस्पतिवार को रोहतक सेक्टर 2 से सामने आया है। जहां देर रात कुछ शरारती तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया। घरों के बाहर खड़ी कई कारों के शीशे तोड़ दिए। सुबह उठने पर कार मालिकों को घटना का पता चला तो पुलिस को सूचना दी। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
रोहतक सेक्टर 2 स्थानीय लोगों का कहना है कि बृहस्पतिवार रात को कुछ शरारती तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया है। उन्होंने बताया कि देर रात में शरारती तत्व पहले भी कई बार कुछ ना कुछ उत्पात मचा चुके है। इस बार तो कई गाड़ियो के शीशे तोड़ दिए है। वहीं, कार मालिकों का कहना है कि उनकी गाड़ी घर के बाहर खड़ी थी, जिसका शीशा शरारती तत्व ने डंडे ओर पत्थर मारकर तोड़ दिए है। उनका आरोप है कि युवक रात भर शहर की गलियों में घूमकर ऐसी शरारत करते हैं। उन्होंने बताया कि शीशों के टूटने से कम से कम एक व्यक्ति को बीस हजार रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने मामले की शिकायत चौकी पुलिस को देकर ऐसा करने वालों का पता लगाकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीं, शुक्रवार की सुबह सोनीपत स्थित जिला न्यायालय परिसर में प्रेम विवाह करने वाले युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। न्यायालय परिसर में गोली चलने से हड़कंप मच गया। प्रेमी पत्नी की हत्या के मामले में न्यायालय में गवाही देने आया था, लेकिन उस से पहले ही उसकी हत्या करा दी गई।
आपको बता दें कि राई थानाक्षेत्र के गांव मुकीमपुर के रहने वाले विजयपाल की बेटी कनिका (18) ने अपने पड़ोस में रहने वाले व पिता के दोस्त वेदप्रकाश आंतिल (43) से दिसंबर 2020 में प्रेम विवाह किया था। उसके बाद में बेटी के वापस आने पर कथित सामाजिक प्रतिष्ठा के चलते विजयपाल गांव मुकीमपुर को छोड़कर रोहतक में मकान बनाकर रहने लगा था। उसके बाद कनिका तीन जून 2021 को रोहतक वाले घर से फिर से वेदप्रकाश के साथ फरार हो गई थी। इससे नाराज होकर विजयपाल ने षड्यंत्र के तहत जन्मदिन मनाने के बहाने से अपनी बेटी कनिका को छह जुलाई को घर बुला लिया था।
जिसके बाद खेड़ी दमकन के पास कनिका की गला घोटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में वेदप्रकाश ने राई थाने में पत्नी कनिका की हत्या की रिपोर्ट उसके पिता विजयपाल के खिलाफ दर्ज कराई थी। पुलिस ने विजयपाल को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पता चला कि उसने बेटी कनतिका के शव को मेरठ में गंगनहर में फेंका था।