Bhiwani Double Murder: हरियाणा के भिवानी में दो भाईयों ने मिलकर अपने ही सगे भाई को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि युवक पर किसी तेजधार हथियार से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को इलाज के लिए पहुंचाया गया। यहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
भाई प्रेम सिंह ने दी पुलिस में शिकायत
जानकारी के अनुसार प्रेम सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया की वह चार भाई हैं। वह दादरी में रहता है और उसके तीन भाई सिवानी में वार्ड 12 में रहते हैं। उसे सूचना मिली थी कि तीनों भाइयों का आपस में झगड़ा हो गया है। इसके बाद जब वह परिवार सहित मौके पर पहुंचा तो भाई नरेन्द्र उर्फ पोला के सिर में दाई तरफ कनपटी पर धारदार हथियार के घाव थे और दाहिने हाथ की कोहनी टूटी हुई थी।
उन्होंने बताया कि उनके भाई नरेंद्र लगभग 28 साल के थे और भेड़ ही बकरी पालने का काम करते थे। वहीं आस पास के लोगों ने भी बताया कि तीनों भाईयों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दो भाईयों ने मिलकर अपने ही भाई हत्या कर दी।