कोरोना महामारी ने पहली और दूसरी लहर में पूरी दुनिया को तबाही की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया था। दूसरी लहर ने भारत के हेल्थ सिस्टम की हालत खस्ता कर दी थी। वैश्विक महामारी के चलते भारत में शादी, पार्टी और फंक्शन सभी पर काफी ज्यादा असर पड़ा था। देश में पहली और दूसरी लहर में लगे लॉकडाउन के बाद लोगों का जीवन धीरे धीरे पटरी पर लौटने ही लगा था कि कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन आ गया।
कोरोना को लेकर अगर सख्ती हुई तो जिन लोगों की शादी के फंक्शन जनवरी और फरवरी में होनें है उनके लिए थोड़ी चिंता की बात है। कोरोना के कारण कई सारे लोग आर्थिक नुकसान झेलने के बावजूद शादियां कैंसिल करा रहे हैं। अगर आप भी इस लिस्ट में आते हैं तो ये खबर आपके लिए काफी काम की साबित हो सकती है। अगर आप कोरोना के दौरान शादी कैंसिल कराते हैं तो आपको 10 लाख रुपए का मुआवजा मिल सकता है। जिसके लिए आपको बस कुछ काम करने होंगे।
कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के कारण कई लोगों को अपनी शादी कैंसिल करानी पड़ी, और शादी से कई महीनों पहले ही बैंकेट हॉल, मैरिज हॉल, फार्म हाउस आदि की एडवांस बुकिंग की कीमत काफी ज्यादा होती है और ऐसे में कई बार ये लोग पैसा रिफंड करने से मना भी कर देते हैं। इन हालातों से निपटने के लिए देश की कई बड़ी कंपनियां आपको वेडिंग इंश्योरेंस देती हैं। इस इंश्योरेंस में आपको शादी कैंसिल होने से लेकर जेवर चोरी होने और शादी के अचानक बाद एक्सीडेंट होने पर मुआवजा दिया जाता है।
हमारे देश में शादी एक बड़ा त्यौहार है, जिसे काफी धूमधाम से मनाया जाता है। जिसे देखते हुए देश की कई बड़ी कंपनियां वेडिंग इंश्योरेंस प्रोवाइड कराती हैं। जिसमें इंश्योरेंस कंपनी आपके बजट के हिसाब से पैकेज ऑफर करते हैं। इस इंश्योरेंस के क्लेम के लिए कंपनी कुछ शर्तें भी रखती है जिन पर आपको पैसा दिया जाता है। यहां हम आपको उन शर्तो के बारें में बता रहें हैं, जिन पर आपको क्लेम का पैसा मिल सकता है।
इन पर मिलता है इंश्योरेंस क्लेम
- केटरर एडवांस बुकिंग पर मिलता है क्लेम
- हॉल या रिसॉर्ट की बुकिंग पर दिए गए एडवांस पर
- ट्रैवल एजेंसी की एडवांस बुकिंग पर दिए गए पैसों पर
- शादी के कार्ड छपवाने को लेकर किए गए खर्चे पर
- म्यूजिक यानी कि डीजे वगैरह के लिए खर्च किए गए पैसों पर
- वैन्यू और डेकोरेशन को लेकर खर्च किए गए पैसों पर
इन पर नहीं मिलता क्लेम
- टैररिस्ट अटैक
- किसी हड़ताल के होनें पर
- अचानक शादी के कैंसिल या टूटने पर
- दूल्हा या दुल्हन के किडनैपिंग केस में शादी में पर्सनल चीजें जैसे कपड़े आदि के नुकसान पर
- अचानक से वेन्यू में बदलाव या इसके कैंसल होनें पर
- मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल खराबी के कारण
- वेन्यू की देखरेख में हुए नुकसान के कारण
- जानबूझकर कोई नुकसान या आत्महत्या करने के कारण