Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ अपने कॉनसर्ट को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं। हैदराबाद में शो से पहले तेलंगाना सरकार के नोटिस भेजे जाने के बाद सिंगर का तगड़ा रिएक्शन देखने को मिला है। सिंगर ने कहा कि चलो एक मूवमेंट शूरु करते हैं कि हमारे देश में जितने भी राज्य हैं अगर ये सभी अपने आप को ड्राई स्टेट घोषित कर दे तो अगले दिन से ही मैं कभी भी शराब पर गाने नहीं गाऊंगा। इसके अलावा उन्होंने एक दिन के लिए उन जगहों पर ड्राई डे घोषित करने का भी ऑफर दिया जहां उनका शो है।
दरअसल दिलदीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल-लुमिनाती कॉनसर्ट को लेकर देशभर में अलग-अलग जगह लाइव शो कर रहे हैं। उनके शो की शुरुआत दिल्ली से हुई इसके बाद वह कॉनसर्ट हैदराबाद में हुआ। लेकिन हैदराबाद में कॉन्सर्ट से पहले सिंगर के पास तेलंगाना सरकार की ओर से नोटिस जारी कर कहा गया कि वह अपने शो में शराब, ड्रग्स और हिंसा जैसे शब्दों का इस्तेमाल और बढ़ावा देने वाले गाने नहीं गाने के निर्देश दिए गए।
सरकार के आदेश के बाद दिलजीत ने बड़ी ही खूबसूरती से अपने गानों को एक नया ट्विस्ट दिया, जिसकी सराहना चारों ओर हो रही है। वहीं दोसांझ ने बीते दिन हैदराबाद में परफॉर्मेंस के दौरान हैदराबाद सरकार के नोटिस पर जवाब दिया जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं।
तेलंगाना सरकार के नोटिस पर सिंगर का तगड़ा रिएक्शन
दिलजीत ने गुजरात कॉनसर्ट में कहा कि आज मुझे कोई नोटिस नहीं मिली है और उससे भी खुशी की बात ये है कि आज भी मैं कोई गाना शराब पर नहीं गाऊंगा। मैं इसलिए शराब पर गाने नहीं गाऊंगा क्योंकि गुजरात ड्राई स्टेट है। बॉलीवुड में शराब पर हजारों गाने बनाए गए है, मैंने ज्यादा से ज्यादा 2 से 4 गाने बनाए हैं और अब वो भी नहीं गाऊंगा, कोई टेंशन वाली बात नहीं है। ये मेरे लिए कोई मुश्किल का काम नहीं है क्योंकि मैं खुद शराब नहीं पीता और न ही मैं बॉलीवुड के एक्टर्स की तरह शराब की एडवर्टाइजमेंट करता हूं।
सभी राज्यों को ड्राई स्टेट घोषित कर दें
सिंगर ने कहा कि चलो एक मूवमेंट शूरु करते हैं कि हमारे देश में जितने भी राज्य हैं अगर ये सभी अपने आप को ड्राई स्टेट घोषित कर दे तो अगले दिन से ही मैं कभी भी शराब पर गाने नहीं गाऊंगा। हो सकता है ये ? बहुत बड़ा रेवेन्यू है, कोरोना में सब कुछ बंद था लेकिन शराब के ठेके खुले हुए थे.। आप यूथ को बेवकूफ नहीं बना सकते। इसके अलावा उन्होंने एक दिन के लिए उन जगहों पर ड्राई डे घोषित करने का भी ऑफर दिया जहां उनका शो है। सिंगर ने कहा कि अगर ऐसा हो जाता है तो मैं कभी भी शराब का गाना नहीं गाऊंगा।