HSSC CET Mains 2023: हरियाणा सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों और राज्य सीईटी में सफल घोषित 3.5 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। हरियाणा राज्य सरकार के तमाम विभागों, बोर्डों, निगमों, आयोगों, आदि में समूह ग (ग्रुप सी) के 31 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा जारी कर दी गई है।
बता दें कि आयोग द्वारा मंगलवार, 7 मार्च 2023 को जारी विज्ञापन (सं.03/2023) के अनुसार हरियाणा सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 31,529 ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए पहले आवेदन प्रक्रिया और फिर चयन प्रक्रिया का आयोजन एचएसएससी द्वारा आयोजित किया जाएगा।
जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया
हरियाणा SSC द्वारा विज्ञापित 31 हजार से अधिक ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, hssc.gov.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से सम्बन्धित एप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। एचएसएससी द्वारा जारी विज्ञापन के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू होनी है और उम्मीदवार 5 अप्रैल 2023 तक अपना एप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार के शु्ल्क का भुगतान नहीं करना है।
हरियाणा ग्रुप सी भर्ती के लिए 3.5 लाख सफल उम्मीदवार ही कर सकेंगे आवेदन
हालांकि, उम्मीदवारों ध्यान देना चाहिए कि हरियाणा एसएससी द्वारा विज्ञापित 31,529 ग्रुप सी पदों के लिए आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) 2022 में सफल घोषित 3.5 लाख से अधिक उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आयोग ने हरियाणा राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप सी के 42 हजार (प्रस्तावित) पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक चरण (प्रिलिम्स) के तौर पर सीईटी 2022 का आयोजन आवेदन किए 11 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए 5 व 6 नवंबर 2022 को किया था।
हालांकि, परीक्षा में 7.73 लाख उम्मीदवार ही सम्मिलित हुए थे, जिनमें से 3,57,562 लाख उम्मीदवारों को 10 जनवरी 2023 को घोषित परिणामों में सफल घोषित किया गया था।