हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Vidhansabha Election) के लिए प्रत्याशियों के चयन के दूसरे चरण को पूरा करने के लिए कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक (Congress Screening Committee Meeting) 15 सितंबर को दिल्ली (Delhi) में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपादास मुंशी (Deepadas Munshi) की अध्यक्षता वाली नौ सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी आवेदकों के पैनल पर विचार करेगी। इसके बाद इसी महीने केंद्रीय चुनाव कमेटी (Central Election Committee) की बैठक भी प्रस्तावित है। सितंबर के आखिर तक प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने की संभावना जताई जा रही है। सोमवार को 68 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मिले 1,347 आवेदनों पर विस्तृत चर्चा करने के बाद विधानसभा क्षेत्र वार पैनल तैयार हो चुके हैं।
करीब 35 सीटों के लिए सिंगल नाम का चयन किया गया हैं। अब पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपादास मुंशी की अध्यक्षता वाली स्क्रीनिंग कमेटी में इन पैनल पर विचार होगा। उमंग सिंघर और धीरज गुर्जर को स्क्रीनिंग कमेटी में सदस्य नियुक्त किया गया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंद्र सुक्खू सहित सह प्रभारी संजय दत्त गुरकीरत सिंह कोटली और तेजेंद्र पाल सिंह बिट्टू कमेटी के सदस्य हैं।