ओलंपियन खिलाड़ी शर्मिला गोदारा (Sharmila Godara) के हिसार स्थित घर से दो लाख की नकदी और आठ तोला सोना चोरी हो गया है। इतना ही नहीं शर्मिला गोदारा के चाचा दयानंद गोदारा के घर पर भी 80 हजार की नकदी व गहने चोरी होने की खबर आई है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि हॉकी की इंटरनेशनल खिलाड़ी शर्मिला गोदारा हिसार के गांव की निवासी हैं। शर्मिला के चाचा का फोन उनके पिता के पास शुक्रवार सुबह आया। उनके चाचा दयानंद गोदारा ने बताया कि हमारे घर पर चोरी हो गई है। आपके घर तो नहीं हुई। जब शर्मिला के माता, पिता ने अंदर जाकर जाकर देखा तो पता लगा कि चोर घर में हाथ साफ कर चुके थे। अलमारी से करीब दो लाख रुपये चोरी हो चुके थे। यह पैसे शर्मिला के पिता उनके दादा के इलाज के लिए लाए थे। शर्मिला के दादा चिराग गोदारा फिलहाल निजी अस्पताल में किसी बीमारी के कारण भर्ती हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।