Bangladesh Hindu: बांग्लादेश में कट्टरपंथी लगातार हिंदुओं पर हमले कर रहे हैं। कहीं वे मंदिरों को जला रहे हैं तो कहीं पर मूर्तियां खंडित कर रहे हैं। 6 दिसंबर की रात उन्होंने ढाका के इस्काॅन मंदिर को आग के हवाले कर दिया। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कट्टरपंथी हिंदुओं के खिलाफ नफरती भाषण दे रहा है। वीडियो में कट्टरपंथी खुलेआम इस्काॅन पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहा है।
वीडियो को इस्काॅन के वाइस प्रेसिडेंट राधारमण दास ने एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है ऐसे भाषण बांग्लादेश के एक शहर तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे देश में दिए जा रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से पूछा आखिर क्यों कट्टरपंथियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है?
यह समय इस्काॅन से लड़ने का
वीडियो में नजर आ रहा कट्टरपंथी कह रहा है, यह समय इस्काॅन से लड़ने का है। उन्हें तलवार से काट देंगे, एक-एक को मार देंगे। राधारमण दास ने चार मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने वीडियो कही जा रही बातों पर हैरानी जताते हुए कहा ऐसे व्यक्तियों को अभी तक अरेस्ट क्यों नहीं किया गया? उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा दुनिया इस बर्बरता के खिलाफ कब तक चुप्पी साधकर बैठेगी।
भारत ने कार्रवाई की अपील की
बता दें कि बांग्लादेश में हिंदुओं और इस्काॅन पर हमले नई बात नहीं है। पहले शेख हसीना की सरकार में भी दुर्गा पूजा के दौरान हिंदुओं पर हमले की खबरें सामने आती रही हैं। इसके अलावा कई मंदिरों को आग के हवाले कर दिया गया। भारत समेत अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बांग्लादेश की सरकार से कार्रवाई की अपील की है।