हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू (Kullu) जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। वहीं, मृतकों के शवों को अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, कुल्लू के बंजार थाना इलाके के मुकाम सेरी में एक गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। हादसे के वक्त गाड़ी में चार लोग सवार थे। जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए।
मृतकों की पहचान 32 वर्षीय जीवन लाल पुत्र बहादुर सिंह निवासी गांव सेरी, तहसील बंजार जिला कुल्लू, 35 वर्षीय राम सिंह पुत्र दामोदर दास गांव तांदी तहसील बंजार जिला कुल्लू के रूप में की गई है। दो स्थानीय लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।