हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के चंबा (Chamba) जिले में देर रात हुई भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है। जिला मुख्यालय के साथ लगते सुल्तानपुर मोहल्ले (Sultanpur Mohalla) में लोगों के घरों और निजी शिक्षण संस्थान में कीचड़ और मलबा घुस गया है। वहीं, भरमौर-पठानकोट नेशनल हाईवे बग्गा (Bharmour-Pathankot National Highway Bagga) के पास भारी भरकम चट्टानें गिरने से सुबह 6 बजे यातायात को रोक दिया गया है। हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थमने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची विभागीय मशीनरी ने सुबह करीब 7 बजे यातायात के लिए मार्ग को बहाल करवाया। जिले में लोक निर्माण मंडल डलहौजी में 6 मार्ग, चंबा में 12, तीसा में 11 और सलूणी में 6 मार्गों पर यातायात बाधित हो गया। बंद पड़े सड़क मार्गों को बहाल करने में विभागीय मशीनरी और लेबर कड़ी मशक्कत के साथ जुटी रही। एनएच मंडल चंबा के अधिशासी अभियंता संजीव महाजन ने इस पर बताया कि भरमौर-पठानकोट हाईवे एक घंटे के अंदर बहाल कर दिया गया।