Himachal News : होली को लेकर पूरा देश तैयारियों में जुटा है। जगह -जगह होली को लेकर आयोजन चल रहा है। ऐसे में हिमाचल सरकार भी होली को लेकर विशेष आयोजन कर रही है। उपायुक्त एवं राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू 12 मार्च शाम को लगभग साढे चार बजे भव्य शोभा यात्रा और ऐतिहासिक मुरली मनोहर मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव का शुभारंभ करेंगे। वह चौगान में विभिन्न विभागों, बोर्डों, निगमों, अन्य सार्वजनिक उपक्रमों, संस्थाओं और स्वयं सहायता समूहों की प्रदर्शनियों का उदघाटन भी करेंगे।
होली पर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम
होली और रमजान की नमाज को लेकर हर जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे है। जिसको लेकर प्रशासन भी अलर्ट पर है। साथ ही प्रशासन होली और रमजान की नमाज को लेकर हर जगह मुस्तैदी रखेगा जिससे की कोई भी अनहोनी न हो पाए। और दोनों समुदाय के त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए। ऐसे मौके पर शांति भंग होने का डर रहता है। और माहौल बिगड़ने का भी डर होता है। ऐसे में कोई घटना न हो पाए इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।
कार्यक्रम में सितारों की भी मौजूदगी
दूसरी सांस्कृतिक संध्या में नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास और तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस संध्या में प्रसिद्ध पंजाबी गायक कुलविंद्र बिल्ला, पहाड़ी गायक ईशांत भारद्वाज और कई अन्य नामी कलाकार दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। वहीं तीसरी सांस्कृतिक संध्या में भोरंज के विधायक सुरेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। यह संध्या पूरी तरह पहाड़ी लोक कलाकारों के लिए समर्पित रहेगी। इसमें नाटी किंग कुलदीप शर्मा, अभिज्ञा बैंड और हिमाचल प्रदेश के कई अन्य कलाकार प्रस्तुतियां देंगे।चौथी एवं आखिरी संध्या में पंजाबी गायक सुक्खी और बॉलीवुड गायिका ऋतु पाठक के अलावा कई अन्य कलाकार भी प्रस्तुतियां देंगे। जिससे कार्यक्रम में चार चांद लगेंगे और यह लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र भी होगा।