हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में अब हर महीने 124 यूनिट बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को जुलाई से बिजली बिल नहीं भरना पड़ेगा। बिजली बोर्ड (Electricity Board) ने इस बाबत सॉफ्टवेयर को अपग्रेड कर दिया है। इससे प्रदेश के करीब 11 लाख उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी। सरकार ने हर महीने 124 यूनिट बिजली का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के बिल माफ कर दिए हैं। यह छूट जून में इस्तेमाल होने वाली बिजली के आधार पर जुलाई में जारी होने वाले बिल से मिलेगी। प्रदेश में 124 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले करीब चार लाख उपभोक्ता हैं।
वहीं, 60 यूनिट प्रतिमाह बिजली खपत करने वाले सात लाख उपभोक्ता हैं। सरकार ने इन सात लाख उपभोक्ताओं का अप्रैल से ही बिजली बिल माफ कर दिया है। अब 124 यूनिट प्रतिमाह बिजली खपत करने वालों के बिजली बिलों को भी माफ कर दिया हैं। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के कुल 11 लाख उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। इन उपभोक्ताओं को बोर्ड की तरफ से कोई भी बिल जारी नहीं किया जाएगा। इसमें फिक्स चार्ज और मीटर रेंट की भी पूरी तरह से छूट दी जाएगी।