हिमाचल प्रदेश के (Himachal Pradesh) चंबा (Chamba) जिले में एक सड़क हादसे में दंपती की जान चली गई, वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया है। जानकारी के मुताबिक, चंबा-पांगी मार्ग पर रानीकोट में एक कार अचानक गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलने ही स्थानीय भेड़ पालक (sheep keeper) मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद हादसे में घायल एक व्यक्ति की सिविल अस्पातल तीसा और उसकी पत्नी की मेडिकल कॉलेज चंबा में मृत्यु हो गई। वहीं, एक अन्य घायल का मेडिकल कॉलेज चंबा में इलाज चल रहा है। डीएसपी सलूणी मयंक चौधरी ने इस हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये है हादसे का कारण
उधर, लक्कड़ मंडी-खज्जियार मार्ग पर खराब डोजर (Dozer) लगातार हादसे को न्योता दे रहा है। सैलानियों को यहां वाहन चलाना काफी मुश्किल गया है। पिछले चार महीने से यह डोजर खजरोट नाले के पास खराब पड़ा हुआ है जिसकी अभी तक लोक निर्माण विभाग (PWD) ने मरम्मत नहीं करवाई है। इस सड़क से वाहनों का काफी आना जाना रहता है। स्थानीय लोगों ने इस पर बताया कि सड़क के किनारे यदि कोई व्यक्ति निर्माण सामग्री को रखता है तो लोक निर्माण विभाग उसे बार-बार परेशान करना शुरू कर देता है जबकि खुद का डोजर चार महीने से सड़क के किनारे पड़ा हुआ है। उसे हटाने या दुरुस्त करने का काम नहीं किया जा रहा है। वहीं, लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता अंकुर मकर ने इस पर बताया कि खराब डोजर के पुर्जे मंगवा लिए गए हैं। सात दिन के अंदर इसे हटवा दिया जाएगा।