Himachal School: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को देखते हुए सरकार ने आगामी 11 जुलाई तक स्कुल-कॉलेज बंद करने के निर्देश जारी किए है। बीते 24 घंटों से जिस तरह से लगातार बारिश हो रही है, इसके चलते प्रदेश के कुल्लू जैसे जिलों में हालात काफी खराब हो गए हैं। वहीं ब्यास नदीं का जलस्तर खतरे के निशान से उपर है।
प्रदेश में गंभीर हालातों को देखते हुए प्रशासन ने राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है। सीएम सुक्खू ने लोगों से नदी और नालों से दूर रहने की सलाह भी दी है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने आपातकालीन स्थिति के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।
कई जिलों में रेड अलर्ट
आपको बता दें कि मौसम विभाग के बाद से ही बीते शनिवार सुबह से ही राज्य के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते प्रदेश में आवाजाही ढप पड़ी है। इसके अलावा मौसम विभाग ने राज्य के कुल्लू, मंडी, हमीरपुर, बिलासपुर, चम्बा, कांगड़ा,शिमला, सिरमौर समेत ऊना जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।
मुख्यमंत्री सुक्खू की लोगों से अपील
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारी बारिश को देखते हुए लोगों से अपील भी की है। सीएम ने भारी बारिश को देखते हुए कहा कि मेरी सभी से अपील है कि वे किसी भी नदी या जल निकाय के पास न जाएं। क्योंकि अगले 24 घंटों में और भारी बारिश होने की संभावना है। सभी को सतर्क रहना चाहिए और हमने प्रशासन को भी सभी सावधानियां बरतने और सतर्क रहने का निर्देश दिया है।