Weather Forecast : हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे से बारिश जारी है, स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार , इस अवधि के दौरान क्षेत्र में 41 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं मौसम विभाग ने आगामी चार सिंतबर तक मौसम खराब रहने का आशंका जताई है।
प्रदेश के कई जिलों में पिछले 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार कुल्लू, चंबा, कांगड़ा और मंडी क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभग के अनुसार राज्य के छह जिलों कांगड़ा, कुल्लू, शिमला, सोलन और सिरमौर में फ्लैश फ्लड आने की आशंका है।
Shimla mcdata Weather Forecast Bulletin Hindi
24 घंटे की बारिश से हुआ भारी नुकसान
प्रदेश में बीते 24 घंटों की बारिश ने पहाड़ी रिसॉर्ट शहर शिमला में काफी नुकसान किया है । मूसलाधार बारिश के कारण कई पेड़ उखड़ गए हैं, वहीं छोटा शिमला में सूचना और जनसंपर्क कार्यालय को आंशिक नुकसान हुआ है क्योंकि उस पर एक पेड़ गिर गया।
नेशनल हाइवे हुआ क्षतिग्रस्त
शिमला को निचले हिमाचल से जोड़ने वाले शिमला-बिलासपुर नेशनल हाईवे बुधवार देर रात चक्कर के पास पहाड़ी से मलबा और पेड़ गिरने से बाधित हो गया। प्रशासन ने JCB व मशीनरी की मदद से हाईवे पर यातायात बहाल किया। बता दें कि शिमल-बालूगंज सड़क भूस्खलन के कारण पिछले हफ्ते से बंद पड़ी है।