उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस (Hathras) जिले में गोली लगने से एक दंपती की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया है। साथ ही जांच आगे की पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार की मध्य रात्रि में सादाबाद कोतवाली इलाके के गांव नगला घनी में गोली लगने से एक दंपती की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतकों की पहचान 40 साल के राजेश पुत्र हरदम सिंह और उनकी पत्नी कुसुम के रूप में की गई है। हत्या के वक्त दोनों रात्रि में अलग-अलग चारपाई पर सोए हुए थे।
इसी दौरान फायरिंग की आवाज सुनकर परिवार के अन्य लोग उनके पास पहुंचे। दोनों के शव वहां खून से लथपथ पड़े हुए थे। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। घटनास्थल से तमंचा बरामद किया गया है। पुलिस इस मामले को लेकर आगे की जांच पड़ताल कर रही है।