हरियाणा (Haryana) के व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए बनाई गई हरियाणा ट्रेडर्ज वेलफेयर बोर्ड (Haryana Traders Welfare Board) की मदद के लिए राज्य सरकार ने सभी जिलों में व्यापारियों की सलाहकार समितियों का गठन किया है। हर एक कमेटी का एक अध्यक्ष और 11 सदस्य होंगे। झज्जर (Jhajjar) जिले की कमेटी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी बहादुरगढ़ (Bahadurgarh) नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन अशोक गुप्ता (Ashok Gupta) को सौंपी गई है।
राज्य सरकार के एमएसएमई (MSME) निदेशालय की तरफ से उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के मुख्य सचिव विजयेंद्र कुमार (Vijayendra Kumar) ने सभी जिलों की समितियों के गठन की अधिसूचना जारी की है। अंबाला जिला कमेटी के अध्यक्ष सतीश छाबड़ा (Satish Chhabra), भिवानी के रवींद्र बापोड़ा (Ravindra Bapoda), चरखी दादरी के नवीन मुंजाल, फरीदाबाद के प्रवीन चौधरी , फतेहाबाद के जयवीर खिचाड़ , गुरुग्राम के गिरीराज ढींगरा और हिसार जिला की सलाहकार समिति की अध्यक्षता वेद प्रकाश जैन को सौंपी गई है।
व्यापारियों की सलाहकार समितियों के अध्यक्ष
* झज्जर जिला समिति के अध्यक्ष - अशोक गुप्ता
* जींद जिला समिति के अध्यक्ष- मनीष गोयल
* कैथल जिला समिति के अध्यक्ष- सतपाल चुघ
* करनाल जिला समिति के अध्यक्ष- केएल तनेजा
* कुरुक्षेत्र जिला समिति के अध्यक्ष- अशोक बंसल
* महेंद्रगढ़ जिला समिति के अध्यक्ष - पवन जैन
* मेवात जिला समिति के अध्यक्ष- संजय गर्ग
* पलवल जिला समिति के अध्यक्ष- विजय कुमार सिंगला
* पंचकूला जिला समिति के अध्यक्ष- बीबी सिंगल
* पानीपत जिला समिति के अध्यक्ष- उमा दत्त पालीवाल
* रेवाड़ी जिला समिति के अध्यक्ष- बसंत लोहिया
* रोहतक जिला समिति के अध्यक्ष - राजेश कुमार (टीनू लुंबा)
* सिरसा जिला समिति के अध्यक्ष- गंगाराम गुप्ता
* सोनीपत जिला समिति के अध्यक्ष- जयराम शर्मा
* यमुनानगर कमेटी के अध्यक्ष -मनोज गुप्ता