रेवाड़ी और नारनौल के बीच नेशनल हाईवे पर बने टोल टैक्स गेट पर रविवार की रात बदमाशों ने जमकर तांडव मचाया। बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए करीब 2 लाख लूट लिए। बदमाशों ने टोल कर्मियों को लाठी-डंडों से पीटा। अटेली निवासी अशोक इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे रेवाड़ी के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया है।
बताया जा रहा है कि रात को टोल टैक्स नाके पर एक गाड़ी में सवार बदमाश पहुंचे और उन्होंने टोल कर्मियों से लूटपाट करने का प्रयास किया। टोल कर्मियों के विरोध करने पर बदमाशों ने करीब 6 राउंड फायरिंग की। इसके बाद टोल कर्मियों को पीटना शुरू कर दिया। टोल पर खड़ी एक गाड़ी को भी बदमाशों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।
सूचना मिलने के बाद राजस्थान की मांढण थाना पुलिस व थाना खोल से कुंड पुलिस चौकी के जवान मौके पर पहुंच गए। तब तक बदमाश टोल से करीब 2 लाख रुपए लेकर फरार हो चुके थे। राजस्थान पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।