Haryana Weather Report: हरियाणा में मौसम के करवट लेने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। लेकिन किसानों की फसल बारिश से भीग गई। वहीं, तेज आंधी से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। खुले आसमान में पड़े गेहूं ने किसानों और आढ़तियों की चिंता बढ़ा दी है। झज्जर अनाज मंडी में आंधी से हालात और भी खराब हो गए। समय पर उठान न होने से आढ़ती नाराज हैं। उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन ध्यान दें, नहीं तो आढ़तियों को भारी नुकसान होगा। उधर, बारिश की वजह से मौसम सुहावना हो गया और शनिवार को हल्की धूप खिली है।
मौसम विभाग ने पहले ही खराब मौसम की भविष्यवाणी की थी, जो अब सच साबित हो रही है। शुक्रवार शाम अचानक मौसम में बदलाव और तेज आंधी से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। झज्जर अनाज मंडी में हालात और भी खराब थे। मंडी में खुले आसमान में पड़े गेहूं की ढेरियां तेज आंधी में उड़ती नजर आईं। आढ़तियों का कहना है कि उनके पास तिरपाल की पर्याप्त व्यवस्था है, लेकिन अचानक मौसम खराब होने से वे चिंतित हैं।
आढ़तियों ने बताया कि मंडी में सरसों की फसल का उठान लगभग पूरा हो चुका है, बस थोड़ा बहुत बाकी है जो एक-दो दिन में हो जाएगा। लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा चिंता खुले आसमान में पड़े गेहूं की है। गेहूं की फसल का उठान बहुत धीमी गति से हो रहा है। खरीद एजेंसियां गेहूं खरीद रही हैं, लेकिन ट्रांसपोर्टर समय पर उठान नहीं कर पा रहे हैं, जिससे भारी मात्रा में गेहूं मंडी में पड़ा हुआ है।
अगर मौसम और खराब हुआ तो आढ़तियों को सीधा नुकसान होगा, जिसकी भरपाई मुश्किल होगी। इसलिए प्रशासन को चाहिए कि गेहूं के उठान में तेजी लाए। उन्होंने ट्रांसपोर्टर से भी मौके पर आकर स्थिति का जायजा लेने की अपील की है।