Clerks Strike : हरियाणा में क्लर्कों की 35 हजार 400 रुपये मासिक वेतन पर चल रही हड़ताल 42 दिन बाद खत्म हो गई। हालंकि प्रदेश सरकार उन्हें 21 हजार 700 रुपये मासिक वेतन देने को तैयार है।
बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने क्लर्कों से एक बार फिर बुधवार को चंडीगढ़ में बातचीत की, जिसमें फैसला लिया गया कि 2 रिटायर्ड IAS अधिकारियों समेत चार से पांच सदस्यों की कमेटी बनाई जाएगी। यह कमेटी 3 महीने क्लर्कों की सभी मांगों पर चर्चा करेगी। यह कमेटी रिपोर्ट तैयार कर सरकार को देगी और उसके बाद बातचीत होगी, तब तक के लिए क्लर्कों की हड़ताल स्थगित रहेगी। हड़ताल के दौरान सभी क्लर्कों को सरकार ने रुकी हुई सैलरी देने का फैसला भी किया है।
वहीं सीएम के साथ हुई बैठक में बुधवार से काम पर आने के लिए सहमत हो गए। भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले पिछले माह से चल रहे इस आंदोलन की वजह से सरकारी विभागों में कामकाज पूरी तरह प्रभावित हुए हैं। बुधवार को सीएम के साथ क्लर्क एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की बैठक खत्म हो गई है और इसी के साथ क्लर्कों की हड़ताल भी खत्म हो गई है। क्लर्कों ने बुधवार से काम पर लौटने की बात कही है।