Rewari AIIMS : हरियाणा के रेवाड़ी जिले में बनने जा रहा देश का 22वें AIIMS को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक एम्स का टेंडर रद्द होने की बात कही जा रही है। इस टेंडर को लेकर लोगों में रोष पनप उठा है, वहीं, 33 दिन से धरने पर बैठे एम्स संघर्ष समिति का कहना है कि इस टेंडक के रद्द होने के पीछे कोई प्रशासनिक कारण नहीं है बल्कि चुनावी कारण है।
संघर्ष समिति का अंदोलन तेज
वहीं एम्स संघर्ष समिति के प्रधान का आंदोलन जारी है, उनका कहना है कि 6 नवंबर को महिला पंचायत धरना स्थल पर आयोजित की जायेगी और 26 नवंबर को एक बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि उनका यह आंदोलन एम्स निर्माण के लिए, ओपीडी और एमबीबीएस की क्लास शुरू करने के लिए है। वहीं एम्स निर्माण टेंडर को पुन जारी नहीं किया गया तो 10 दिसंबर को एक बड़ी पंचायत का आयोजन कर निर्णायक संघर्ष का फैसला लिया जाएगा।
बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने हरियाणा को एम्स का तोहफा दिया था। लेकिन साल 2023 आने को आए इस पर अभी तक काम शुरु नहीं हो पाया है क्योंकि एम्स के चयनित जमीन पर विवाद चल रहा था। पहले एम्स के लिए मनेठी में जगह फाइनल की गई थी लेकिन पर्यावरण विभाग की आपत्ति के चलते इसे रिजेक्ट कर दिया गया।