जगाधरी स्थित मेरिज पेलेस के समक्ष देर रात पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने ताबड़ तोड़ फायरिंग करके कोंग्रेस नेता राजेन्द्र वाल्मिकी के बेटे जानू की हत्या कर दी और उसके तीन अन्य साथी घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे मे लिया और अरोपितो की तलाश शुरु कर दी।
जानकारी के मुताबिक यमुनानगर की चुना भट्टी कालोनी निवासी कॉंग्रेस नेता वाल्मिकी का बेटा जानू देर रात जगाधरी स्थित मेरिज पेलेस में आयोजित शादी समारोह से लौट रहा था। इस दौरान वह मेरिज पेलेस के बाहर अपने साथियो के साथ कार में बेठने लगा तो वहाँ मौजूद कुछ लोगों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियाँ चला दी। इस दौरान जानू के सिर व शरीर के अन्य हिस्से में तीन गोलियाँ लगी। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, उसके तीन अन्य साथियो को भी गोलियाँ लगी हैं। जिन्हे लोगों ने गंभीर हालत मे निजी अस्पताल में भरती करवाया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये शवग्रह में पहुंचाया। बताया गया है कि जानू की पिछ्ले काफी समय से कुछ लोगों से पुरानी रंजिश चली आ रही थी। इसी रंजिश को लेकर अरोपितो ने गोलियाँ मारकर जानू की हत्या कर दी। मृतक के परिजनों ने पुलिस को कुछ अरोपितो के नाम बताये हैं। मगर पुलिस अभी आरोपितो के नाम उज्जागर नहीं कर रही है। पुलिस का कहना है की मामले में जांच की जा रही है। जांच में जिन आरोपितो का नाम सामने आयेगा करवाई की जायेगी।