रेवाड़ी केंद्र सरकार (Central government) की योजना अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के विरोध में गुरुवार सुबह सेना की कोचिंग ले रहे सैकड़ों युवा सड़क पर उतर आए। रेवाड़ी और चरखी दादरी समेत जगह-जगह युवओं का प्रदर्शन शुरू हो गया। योजना को वापस लेने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।
रेवाड़ी में युवाओं ने सामान्य बस स्टैंड के बाहर रोड जाम करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना मिलने के बाद डीएसपी मो. जमाल, हंसराज और अमित भाटिया मौके पर पहुंच गए। सीटीएम देवेंद्र शर्मा और नायब तहसीलदार भूप सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाने का प्रयास किया, परंतु युवा सरकार की इस योजना को रद्द करने की मांग पर अड़े रहे। समाचार लिखे जाने तक युवाओं और प्रशासन में बातचीत जारी थी।
सुबह करीब 10 बजे बड़ी संख्या में कोचिंग लेने वाले युवक ब्रास मार्केट में एकत्रित हुए। इसके बाद उन्होंने बस स्टैंड के सामने पहुंचकर सरकुलर रोड पर जाम लगा दिया। जाम लगते ही पूरे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था तार-तार हो गई। पूरा शहर जाम में फंस गया। दिल्ली, गुरूग्राम, नारनौल व महेंद्रगढ़ के वाहनों का आवागम इसी मार्ग से होता है। जाम लगने की सूचना के पुलिस ने वाहनों को दूसरे मार्गों से निकलवाना शुरू किया। युवाओं का आरोप था कि सेना में 4 साल के लिए भर्ती करके उनका भविष्य चौपट करना चाहती है। वह सेना में सेवाएं देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। महज 4 साल की भर्ती के बाद वह कहीं के नहीं रहेंगे। जाम की सूचना मिलने के बाद तीनों डीएसपी और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने युवाओं को बताया कि यह निर्णय केंद्र सरकार का है। उनकी मांग को सरकार के पास भेज दिया जाएगा। समाचार लिखे जाने तक प्रशासन की युवाओं से बातचीत चल रही थी।