Haryana Congress Candidates List: हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है। जिसमें 2 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। जिसके बाद पार्टी द्वारा 90 विधानसभा सीटों पर अब तक 88 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है।
पार्टी ने उकलाना से नरेश सहवाल और नारनौंद से जसबीर सिंह को टिकट दिया है।
अब तक 88 उम्मीदवारों की हुई घोषणा
हरियाणा कांग्रेस ने अब तक पांच सूची जारी की है जिसके बाद पार्टी ने 88 उम्मीदवार चुनावी मैदान में आ गए हैं। पार्टी ने पहली सूची में 32 और दूसरी लिस्ट में 9 उम्मीदवारों की घोषणा की थी और तीसरी सूची में 40 उम्मीदवार और चौथी सूची में 5 उम्मीदवार की घोषणा की है। वहीं आज सुबह पार्टी ने एक और सूची जारी कर दो उम्मीदवारों का ऐलान किया है। जिसके बाद अब 2 उम्मीदवार पेंडिंग हैं। गौरतलब है कि नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर यानी आज है। इस चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। वहीं 8 अक्टूबर को रिजल्ट आएंगे।