Udham Singh Death Anniversary: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज यानी सोमवार को कुरुक्षेत्र दौरे पर हैं। यहां सीएम मनोहर लाल शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। समारोह का आयोजन अनाजमंडी में किया जा रहा है, जहां पिछले एक सप्ताह से तैयारियां की जा रही थी। समारोह में अन्य समाज के अलावा विशेष तौर पर कंबोज समाज के प्रदेश भर से हजारों लोग पहुंचे।
ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
वहीं कार्यक्रम से पहले सीएम ने शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी, उन्होंने उधम सिंह की तस्वीर सांझा करते हुए लिखा कि, जलियांवाला बाग नरसंहार में शहीद हुए हजारों निर्दोष भारतीयों की शहादत का प्रतिशोध लंदन जाकर लेने वाले, महान क्रांतिकारी, अमर शहीद सरदार उधम सिंह जी को उनके शहीदी दिवस पर मैं कोटि-कोटि नमन करता हूँ। मातृभूमि के लिए उनका समर्पण और त्याग वंदनीय है, ये देश सदैव उन्हें याद करता रहेगा।